फुटपाथ विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष को पिस्टल दिखाकर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के अध्यक्ष शशि सिंह को पिस्टल दिखा कर जान मारने की धमकी दी गई है. इस संबंध में उन्होंने नगर थाना में एक आवेदन देकर शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमे चंद्रशेखर सिंह के नाम के एक व्यक्ति का जिक्र किया है, जिन्होंने उन्हें जान मारने की धमकी दी है. नगर थाने में दिए गए आवेदन में उन्होंने बताया कि रविवार की रात वे अपने सुधा मिल्क पार्लर में बैठे हुए थे. तभी चंद्रशेखर सिंह ने आकर गाली गलौज करते हुए दुकान से बाहर बुलाकर पिस्टल दिखाया और जान मारने की धमकी दी और पीछे का बाउंड्री तोड़ दिया.

- Advertisement -
Ad image

जिलाध्यक्ष को जान मारने की सूचना पर फुटपाथ फेरी विक्रेता संघ के सदस्यों ने आज यानी सोमवार को एक बैठक जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में आयोजित की. बैठक में सदस्यों ने निर्णय लिया कि यदि तीन दिनों के अंदर पुलिस पिस्टल दिखाकर धमकी देने वाले को गिरफ्तार नही करती तो 16 जून को संघ के सदस्य बैठक कर संवैधानिक तरीके से आंदोलन करने का निर्णय लेंगे. जिसके तहत सभी फेरी एवं फुटपाथी दुकानदार अपनी अपनी दुकान बंद रखकर प्रदर्शन करेंगे.

बताया जाता है कि नगर थाना से सटे सरकारी जमीन पर फुटपाथ एंड फेरी विक्रेता संघ का कार्यालय है और इसी कार्यालय के पीछे की जमीन में अध्यक्ष पिछले कई वर्षों से रह रहे है. जिसको लेकर उनके पीछे रहने वाले चंद्रशेखर कुमार ने जमीन खाली करने का फरमान जारी करते हुए धमकी दी है,ताकि उनका सामने का रास्ता साफ हो जाए.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इस संबंध फुटपाथ एंड फेरी विक्रेता संघ के सदस्य ने कहा कि सरकारी जमीन खाली कराने का अधिकार अंचल अधिकारी को है. लेकिन चंद्रशेखर कुमार द्वारा दबंगई दिखाकर संघ के कार्यालय को तोड़ने की धमकी देने का अधिकार किसने दिया. जिसे बर्दास्त नही किया जाएगा और इसको लेकर आंदोलन, धरना प्रदर्शन और बाजार बंद कर अपने अधिकार की मांग की जाएगी.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page