औरंगाबाद. जिले में इन दिनों नहर, तालाब एवं नदी में नहाने के दौरान बच्चो की डूबकर मौत की घटनाएं बढ़ गई है।इसे देखते हुए फेसर के उन्थू नहर के समीप के ग्रामीणों ने सख्त कारवाई की है और सोमवार के अपराहन एक बजे उनथु नहर में नहा रहे बच्चों को नहर से निकालकर न सिर्फ उनकी हल्की पिटाई की बल्कि उठक बैठक कराकर उन्हें नहर में न नहाने की चेतावनी दी और उनके घर तक पहुंचाया।
बच्चे उन्थू नहर से 5 किलोमीटर की दूरी पर स्थित नवाडीह मुहल्ले के बताए जा रहे हैं।ऐसे में यदि कोई वारदात हो जाती तो बच्चों के परिवार वालों को इसकी भनक काफी देर बाद होती। ग्रामीणों ने मीडिया के माध्यम से जिले के सभी लोगों से यह अपील की है कि बरसात के मौसम में अपने बच्चो पर विशेष नजर रखें और उन्हे कही भी नहाने के लिए नही भेजें।ग्रामीणों की इस पहल की सर्वत्र प्रसंशा की जा रही है।