मुजफ्फरपुर।पुलिसिया गस्ती एवं चुस्ती को धत्ता बताते हुए बुधवार की रात जजुआर थाना क्षेत्र के कटरा गांव में घर में घुसकर 5 की संख्या में रहे हथियारबंद अपराधियों ने एक ही परिवार के चार लोगों को गोली मार दी और फरार हो गए।घायलों में हेम ठाकुर(55), उनकी पत्नी मोती देवी (45) पुत्र अंकित कुमार(24) अमन कुमार (22) शामिल है।
घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैली हुई है और गांव में दहशत का माहौल कायम है।घटना के बाद से सभी घायलों को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जहां तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है।घटना का कारण दुर्गा पूजा के दौरान मेले में हुआ कोई विवाद बताया जा रहा है।
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी सहरियार अख्तर घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।उन्होंने बताया कि घटना स्थल से जिंदा कारतूस एवं खोखा बरामद किया गया है और मामले के हर बिन्दु पर जांच की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सोने की तैयारी में थे।तभी बाइक सवार पांच अपराधी घर में घुसे और फायरिंग शुरू कर दी।जबतक गांव के लोग कुछ समझ पाते तब तक घटना को अंजाम देकर अपराधी भाग निकले।