औरंगाबाद: रफीगंज थाना क्षेत्र के बौर पंचायत अंतर्गत राजकीय प्राथमिक विद्यालय फदरपुरा में एक शिक्षिका के ऊपर गांव वालों के द्वारा पिट-पीटकर जख्मी किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना बुधवार की बताई जाती है। इस मामले को लेकर गुरुवार को जख्मी शिक्षिका रफीगंज थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। जख्मी शिक्षिका की पहचान ओबरा थाना क्षेत्र के कैथी गांव निवासी संगीता कुमारी के रूप में हुई है। वहीं इस मामले में फदरपुरा गांव के ही सिकन्दर यादव, कपिल यादव, देवेंद्र यादव को आरोपी बनाया गया है।
होमवर्क बनाकर नही आया तो शिक्षिका ने डांटा: जख्मी शिक्षिका संगीता कुमारी ने बताया कि वह रफीगंज में किराए पर रूम लेकर रहती है। 10 वर्षों से इस विद्यालय में पढ़ा रही है। मंगलवार को उसी गांव के चतुर्थ वर्ग के विद्यार्थी सत्यम कुमार होमवर्क बनाकर नहीं आया था। जिसके बाद उसे डांट फटकार लगाया। इसके बाद वह गाली गलौज और अभद्र भाषा का प्रयोग करने लगा। जबकि ऐसा उसके द्वारा पहले भी कई बार किया जा चुका है। डांट फटकार लगाने के कारण ही वह घर जाकर अपने परिजनों से शिकायत की। जिसके बाद परिजन बुधवार को लाठी-डंडे से लैस होकर विद्यालय में पहुंचे और अचानक हमला कर दिया जिसमें जख्मी हो गई। जिसके बाद विद्यालय में मौजूद रहे शिक्षकों के सहयोग में बचाया गया।
आक्रोशित परिजनों ने शिक्षिका पर किया हमला: उन्होंने बताया कि विद्यालय में पांच शिक्षक पदस्थापित है। उस छात्र के द्वारा गाली गलौज, अभद्र भाषा का प्रयोग हमेशा किया जाता रहा है। लेकिन परिजन कभी उसे नही समझा सके। होमवर्क बनाकर नही आने पर सिर्फ उस बच्चे को डांट फटकार लगाकर छोड़ दिया गया था। जिसके बाद वह परिजनों से उल्टे सीधे शिकायत किया और परिजन सीधा विद्यालय में घुसकर हमला कर दिया।
विद्यालय परिवार पर हमला निंदनीय: इस सम्बंध में विद्यालय के प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय ने बताया कि हमारे गैर मौजूदगी में शिक्षकों पर गांव वालों के द्वारा हमला किया गया है। जो पूरी तरह से असहनीय और निंदनीय घटना है। ऐसे किसी के साथ दुर्व्यवहार करना गलत है। जिस समय यह घटना हुई मैं विद्यालय में में नही था। हमे आने के थोड़ी देर हुई। उसी दौरान लाठी डंडे से हमला किया गया है। इसे लेकर पूरा विद्यालय परिवार एक साथ है। अगर कोई भी छोटी बड़ी घटना होती है तो उसका जिम्मेदार विद्यालय परिवार है। विद्यालय में घुसकर हमला करनेवालों पर सख्त कार्रवाई की जाए।
मामले की जांच में जुटी पुलिस: रफीगंज थानाध्यक्ष राम इकबाल यादव ने बताया कि राजकीय प्राथमिकी विद्यालय फदरपुरा में एक विद्यार्थी पर डांट फटकार के बाद परिजनों द्वारा विद्यालय में घुसकर शिक्षिका के ऊपर हमला किये जाने को लेकर आवेदन प्राप्त हुआ है। प्राप्त आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शिक्षिका ने किया सुरक्षा या स्थानांतरण की मांग: वहीं इस मामले में जख्मी शिक्षिका संगीत कुमारी का कहना है कि 10 वर्षो से इस विद्यालय में पढ़ा रही हूं। पढ़ाई के दौरान ही विद्यालय में घुसकर लाठी डंडे से हमला किया गया है। आगे की ऐसी घटना गांव वालों के द्वारा अंजाम दी जा सकती है। जिसके लिए हमे जान का खतरा है। उसके लिए या तो विद्यालय में सुरक्षा दी जाए अन्यथा हमे यहां से स्थानांतरित कर मेरे गांव कैथी या उसके आसपास के किसी विद्यालय में कई जाए।