औरंगाबाद. हसपुरा थाना क्षेत्र के धमनी टोले शंभु बिगहा पर शुक्रवार को दरवाजे के बाहर बैठकर शराब पीने का विरोध करने पर दबंगो ने धारदार हथियार से मारपीट की घटना को अंजाम दिया. इस घटना में चार सगे भाई व एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में उसी गांव के रामपुकार राम के 30 वर्षीय पुत्र चंदन राम, 25 वर्षीय पुत्र चंद्रेश राम, 23 वर्षीय पुत्र रणधीर माही, 21 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार एवं चंद्रेश राम की 23 वर्षीय पत्नी श्रीकांति देवी शामिल है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार उसी गांव के 10-15 की संख्या में दबंग प्रवृति के कुछ लोग कई दिनों से दरवाजे के बाहर बैठकर शराब पिया करते थे. शराब पीने के बाद सभी लोग हल्ला-हंगामा व गाली-गलौज भी किया करते थे. जब चंदन व उसके परिवारवालों ने दरवाजे के बाहर बैठकर शराब पीने व गाली गलौज का विरोध किया तो दोनों पक्षों के बीच बहसबाजी शुरू हो गई. मामला धीरे-धीरे तूल पकड़ लिया. तभी दोनों पक्ष मारपीट पर उतारू हो गए. इसी दौरान 10-15 की संख्या में रहे दबंगों ने लाठी-डंडे व धारदार हथियार से हमला कर दिया, जिसमें चार सगे भाई व एक महिला समेत पांच लोग जख्मी हो गए.
घटना के बाद आसपास के ग्रामीणों द्वारा दोनों पक्षों को अलग किया गया और सभी ज़ख्मियों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हसपुरा ले जाया गया. डॉक्टरों द्वारा गंभीर स्थिति में सभी को सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां सभी का उपचार किया जा रहा है.
हसपुरा थानाध्यक्ष अजय शंकर ने बताया कि फिलहाल मारपीट मामले में कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि सूचना यह भी मिली कि दूसरे पक्ष से भी कुछ लोग जख्मी हुए हैं.