औरंगाबाद। जम्होर थाना क्षेत्र के औरंगाबाद मोर डिहरी के बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 139 पर सोमवार की देर शाम जगदीशपुर गेट के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने पिस्तौल के नोक पर एक युवक से बाइक छीन ली और फरार हो गए।
इस संबंध में युवक ने जम्होर थाने में बाइक छीने जाने की शिकायत दर्ज कराई है। सोमवार की देर शाम मोर डिहरी निवासी विकास नंदन ने बताया कि वह औरंगाबाद से आवश्यक काम करके अपने गांव लौट रहे थे।
लेकिन जैसे ही जगदीशपुर गेट के समीप पहुंचे वैसे ही बाइक सवार तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उनकी बाइक रूकवाई और पिस्टल तान चाभी मांगी। थोड़ा विरोध करने पर एक अपराधी जिसने पिस्टल तान रखी थी उसने उनके कंधे पर पिस्टल की बट से मारा जिसे वह घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि उसके बाद अपराधी उनकी बाइक छीनी और औरंगाबाद की तरफ फरार हो गया। विकास नंदन ने बताया कि इसकी सूचना उनके द्वारा जम्होर थाना को दी गई। सूचना पाकर जम्होर थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर तहकीकात की। उन्होंने बताया कि उनकी बाइक पल्सर थी। जिसका नंबर BR 24 N 8268 है।