औरंगाबाद। यदि आप बंगाल से आए मिस्त्री या मजदूर से अपने मकानों की रिपेयरिंग या उसे दूसरी मंजिल से लेकर तीसरी मंजिल का प्लान बना रहे है तो सतर्क हो जाइए।क्योंकि इन्ही कोई मजदूरों या मिस्त्री में से कोई ऐसा भी होगा। जो चुपके से आपके घर की महिलाओं की ऐसी वीडियो बनाएगा।जिससे आपकी प्रतिष्ठा न सिर्फ धूमिल होगी बल्कि आप कही मुंह दिखाने के लायक न रहेंगे।
ऐसा ही एक मामला शहर एक एक मोहल्ले से सामने आया है जहां।काम के बहाने आया मजदूर वेंटिलेटर से छुप छुपकर घर की महिलाओं का अश्लील वीडियो बना डाला।मामले की जानकारी होते होते काफी देर हो गई तब तक उसने अपने मोबाइल में दर्जनों महिलाओं एवं युवतियों के बाथरूम के दृश्य को कैद कर चुका था।
इस संबंध में शहर के ही एक व्यक्ति द्वारा महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।महिला थानाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने बताया कि दर्ज प्राथमिकी में यह जानकारी दी गई है कि आरोपी मजदूर द्वारा भवन निर्माण के दौरान घर के वेंटीलेटर से स्नान करती महिलाओं एवं युवतियों की वीडियो बनाई गई।जब जानकारी मिली तब पकड़े जाने से ही पहले वह मोबाइल फेंककर फरार हो गया।
थानाध्यक्ष ने बताया कि इस संबंध में उक्त मजदूर के ठीकेदार को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उसके आधार आगे की कारवाई की जा रही है।साथ ही साथ उसके जप्त मोबाइल कॉल डिटेल्स भी निकाले जा रहे है ताकि उसकी शीघ्र गिरफ्तारी की जा सके।महिला थानाध्यक्ष ने बताया कि जप्त मोबाइल में एक ही घर ही नहीं बल्कि कई घरों से ऐसे वीडियो बनाए गए है।उन्होंने कहा कि अब देखना यह है कि कही उसने इस विडियो का दुरुपयोग तो नही किया गया है।