औरंगाबाद में मंत्री तेजप्रताप यादव के लारा बाइक शोरूम में तोड़फोड़, जान से मारने की धमकी

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: शहर के कामा बिगहा मोड़ के समीप स्थित सूबे के वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री तेज प्रताप यादव के शो रूम में छह की संख्या में रहे असामाजिक तत्वों ने तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया है और घटना के बाद से उनके मोबाइल पर केश न करने की धमकी दी गई है।

- Advertisement -
Ad image

शो रूम में हुए तोड़फोड़ एवं तेज प्रताप को मोबाइल पर मिली धमकी पर कारवाई के लिए दो अलग अलग आवेदन शो रूम के केयर टेकर अजय यादवेंदु के द्वारा द्वारा दी गई है। अजय ने बताया कि तोड़फोड़ से संबंधित आवेदन देने के 24 घंटे बाद भी पुलिस की कोई कारवाई न होना चिंता का विषय है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

अजय ने जानकारी दी कि सोमवार को शो रूम में सुबह ही एक महिला अपने पिता के साथ अपनी स्कूटी की सर्विसिंग करवाने समय से पूर्व ही एजेंसी में पहुंच गई और तुरंत सर्विसिंग का दबाव बनाने लगी।वहा मौजूद गार्ड ने सर्विसिंग सेंटर खुलने का टाइम बताकर प्रतीक्षा करने का आग्रह किया।जैसे ही सर्विसिंग सेंटर खुली उनकी स्कूटी सर्विसिंग के लिए चली गई।लेकिन इसी बीच महिला से सबंधित कुछ युवक आए और काफी प्रतीक्षा कराने का आरोप लगाते हुए सर्विसिंग में लगे कर्मियों से उलझ पड़े।

 

इसी दौरान उनके साथ आए युवकों ने एजेंसी पर पथराव कर दिया जिससे शीशे और दो स्कूटी टूट गई। जैसे ही एजेंसी के कर्मी दौड़े सभी भाग खड़े हुए।लेकिन उनकी एक बाइक छूट गई जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया है।अजय ने बताया कि तोड़फोड़ मामले में पुलिस ने 286/23 दर्ज कर लिया है।लेकिन आज फिर एक आवेदन वन पर्यावरण एवं जलवायु मंत्री श्री तेज प्रताप यादव के मोबाइल नंबर पर औरंगाबाद से दो अज्ञात नंबर से कॉल करकर धमकी दी जा रही है।जिसका भी आवेदन दिया गया है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page