औरंगाबाद: जिले में लूट और छिनतई की घटना काफी बढ़ गई है और घटना को अंजाम देने वाले पकड़े नहीं जा रहे है. लेकिन रविवार की शाम 5 बजे सदर अस्पताल के समीप स्थानीय लोगों ने एक चोर को रंगे हाथ पकड़ लिया. फिर क्या था चोर भीड़ के हत्थे चढ़ गया और लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर दी. स्थानीय लोगों की मदद से चोर की जान बची और उसे थाना भेजकर पुलिस के हवाले किया गया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक रिक्शे पर रिक्शेवाला किसी दुकान का किराना समान लेकर जा रहा था. इसी दौरान एक चोर बेहद चालाकी से रिक्से के पीछे से रिफाइन का एक कार्टून उतार लिया और भागने की कोशिश कर ही रहा था तभी वहां से गुजर रहे लोगों की नजर उक्त चोर पर पड़ गई और लोगों ने पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी.