औरंगाबाद: बारुण थाना क्षेत्र के रतनपुरा गांव से औरंगाबाद के लिए डांस क्लास करने निकले एक 14 वर्षीय छात्र के लापता होने का मामला प्रकाश में आया है. मामले से संबंधित लापता छात्र के भाई संजय प्रसाद के पुत्र सुमन कुमार द्वारा बारुण थाना में एक लिखित आवेदन दिया गया है.
आवेदन में उल्लेख किया है कि उसका भाई रोहित कुमार गुरुवार की सुबह अपने घर से डांस क्लास जाने को कह निकला था. इसके बाद देर शाम तक वह वापस घर नहीं लौटा. वापस घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई. परिजनों ने रिश्तेदारों व अन्य कई जगहों पर खोजबीन की, लेकिन कहीं भी रोहित का पता नहीं चल सका.
अंततः परिजनों ने बारुण थाना में आवेदन देकर पुलिस प्रशासन से बरामदगी की गुहार लगाई है. बारुण थानाध्यक्ष कुमार सौरभ ने बताया कि लापता छात्र के मामले में आवेदन प्राप्त हुआ है. पुलिस जांच पड़ताल कर रही है.