आपसी विवाद को लेकर दो गांव के बीच हिंसक झड़प, ग्रामीणों में तनाव, पुलिस कर रही कैम्प

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद: जम्होर थाना क्षेत्र के राजा बिगहा व जोकहरी गांव में बुधवार को आपसी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना घटी. इस घटना में आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए. जख्मियों में राजा बिगहा गांव के 42 वर्षीय अरविंद मेहता, 35 वर्षीय दौलत मेहता, 15 वर्षीय आकाश कुमार, 25 वर्षीय अभिनन्दन कुमार, 26 वर्षीय अभिषेक कुमार एवं 18 वर्षीय सोनू कुमार शामिल है.

- Advertisement -
Ad image

सदर अस्पताल में इलाज के दौरान जख्मी अभिनंदन ने बताया कि मेरा छोटा भाई गांव में ही किराना दुकान चला रहा था. उसी दुकान पर जोकहरी गांव का एक व्यक्ति शराब पीकर आया और दुकान से सामान फेंकने लगा. उसी को लेकर विवाद हुआ जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा समझौता भी हुआ. जिसके बाद जान से मारने की धमकी दी गयी. बुधवार की सुबह दौलत मेहता अपने फर्नीचर दुकान पर जा रहे थे. दुकान से देवहरा गांव लड़कीं के लिए जा रहे थे. तभी राजा बिगहा गांव के ही ग्रामीण चिकित्सक अरबिंद मेहता भी जा रहे थे.

तभी जोकहरी गांव के पूरे लोग लाठी डंडे व लोहे की रॉड से हमला कर दिया. चिखने चिल्लाने की आवाज सुनकर राजा बिगहा के ग्रामीण बचाने के लिए दौड़े तभी उनलोगों पर ही हमला कर दिया जिससे सभी लोग जख्मी हो गए. घटना की सूचना जम्होर थाना को दी गयी. सूचना पर जम्होर थानाध्यक्ष दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू कर. आनन फानन में सभी जख्मियों को सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इधर घटना को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. घण्टो सड़क जाम रहा. आवागमन पृरी तरह से बाधित रही. किसी तरह स्थानीय पुलिस के द्वारा समझा बुझाकर सड़क जाम कर रहे ग्रामीणों को हटाया गया. घटना के बाद घटनास्थल पर जम्होर थाना की पुलिस कैम्प कर रही है. जम्होर थानाध्यक्ष में बताया कि सूचना मिलते ही घटनास्थल पहुचकर मामले की तहकीकात शुरू कर दी.

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page