बिहार। पश्चिमी चंपारण के बगहा जिले में एक ऐसा हत्यारा आया है जो बच्चो, युवाओं एवं युवा महिलाओं को नही बल्कि बूढ़ों को अपना शिकार बना रहा है और उनकी बेरहमी से हत्या कर रहा है। बगहा के धनहा थाना क्षेत्र में उस अनजान हत्यारे द्वारा एक सप्ताह में दो वृद्धों की हत्या चाकू से गोद गोदकर कर दी गई और पुलिस के हाथ अब तक उसके गिरेबान तक नही पहुंच सके हैं।
एक सप्ताह के अंदर एक ही परिवार में हुए डबल मर्डर से गांव में सनसनी फैल गई है।इस हत्या को देखकर लोगों का कहना है कि यह काम किसी साइको किलर का हो सकता है। घटना के बाद धनहा के आसपास क्षेत्र के वृद्धों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। हत्यारे द्वारा धनहा थाना क्षेत्र के मुसहरी बाजार निवासी 80 वर्षीय पहवारी यादव और उनकी भावज झलरी देवी की हत्या की गई है।
इसके पूर्व भी हत्यारे द्वारा मुसहरी गांव स्थित बैरटोला में भी इसी तरीके से लक्ष्मी यादव की हत्या की गई थी। ग्रामीणों का कहना है कि दोनो की हत्या पेट चीरकर की गई।हत्या का तरीका भी काफी विभत्स है। साइको किलर का अगला शिकार कौन होगा इसको।लेकर ग्रामीणों में दहशत है।
थानाध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि पुलिस मामले के सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। डॉग स्क्वायड वह फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच की है। पुलिस जल्दी ही मामले का खुलासा करेगी।