उत्तर कोयल नहर द्वारा छोड़े गए पानी का औरंगाबाद तक आने का आसार समाप्त

1 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। जल संसाधन विभाग में नए मुख्य अभियंता पद पर आसीन हुए अधिकारी के द्वारा निरीक्षण भवन में आहूत बैठक में औरंगाबाद के जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप नारायण सिंह भी मौजूद थे। बैठक में जल संसाधन विभाग के मोहम्मदगंज बराज से लेकर स्थानीय सभी कार्यपालक अभियंता,अधीक्षक अभियंता, सभी कर्मी की मौजूदगी में विचार समन्वय करते हुए उत्तर कोयल नहर की वर्तमान स्थिति पर वार्तालाप हो रही थी।

- Advertisement -
Ad image

पदाधिकारियों से जानकारी मिली कि अभी बराज से 500 क्यूसेक पानी छोड़ा गया है।जब 2000 क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा तब बिहार में 1000 क्यूसेक पानी चलेगा।जो फिलहाल नजर नहीं आ रहा है। बाद में हो सकता है और पानी छोड़ा जाए रही बात डैम की तो वह बिना झारखंड सरकार की मदद के कंप्लीट होने की संभावना नजर आ रही है।

कोयल नहर की वर्तमान वस्तुस्थिति से अपने नवनिर्वाचित माननीय सांसद अभय कुशवाहा जी से आग्रह करुंगा कि इस पर विशेष ध्यान दें।उत्तर कोयल नहर का कार्य पूरा होने पर औरंगाबाद और गया की सवा लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी।यह किसानो के लिए बड़ा सुखद कार्य होगा।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page