औरंगाबाद। उत्तर प्रदेश में आतंक का पर्याय बने अतीक अहमद एवं उनके गुर्गों की धड़ पकड़ में लगी पुलिस को गुरूवार की दोपहर भारी सफलता हाथ लगी है।जब पुलिस ने 5 लाख के इनामी अतीक के तीसरे बेटे असद एवं गुर्गे गुलाम को इनकाउंटर में ढेर कर आतंक का एक चैप्टर खत्म कर दिया।
इस संबंध में भजयुमो के जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह और वसु ने एक प्रेस बयान जारी कर हर्ष व्यक्त किया है।जारी किए गए प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में अपराधियों की खैर नहीं। क्योंकि अपराधियों पर यूपी पुलिस शिकंजा कसने में कामयाब हो रही है। यही कारण है कि आतंक का पर्याय बने अतीक अहमद के तीसरे बेटे असद एवं शूटर गुलाम को एक एनकाउंटर में ढेर कर कानून का राज स्थापित किया गया है।
उन्होंने कहा कि अब उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की सरकार में कानून का राज सर चढ़कर बोल रहा है। जहां अपराधियों की कभी तूती बोलती थी वहां अब उनकी बोलती बंद है।क्योंकि योगी सरकार ने सभी अपराधियों पर शिकंजा कस दिया है। कुछ को जेल भेजा गया है और कुछ इनकाउंटर में मारे गए।
श्री वसु ने बताया की योगी सरकार के नेतृत्व में प्रयागराज में हुए उमेश हत्याकांड के पीड़ित पक्ष को न्याय मिला है। इसको लेकर भारतीय जनता पार्टी एवं भारतीय युवा मोर्चा में खुशी व्याप्त है और उम्मीद करती है कि जब तक भारतीय जनता पार्टी किसी भी राज्य में शासन में रहेगी वहां विधि व्यवस्था दुरुस्त रहेगी।