सोशल मीडिया पर रील ने ले लिया महामारी का रूप युवा वर्ग कर रहे हैं खुद अपनी भविष्य बर्बाद

4 Min Read
- विज्ञापन-

        जो बीत गया वक्त लौट के ना आएगा

- Advertisement -
Ad image

 

पत्रकार राजेश मिश्रा की कलम से

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सोशल मीडिया ने पूरे समाज की तस्वीर ही बदल डाली है।जहां रील ने कई की जिंदगियां बदल दी वही कई की जिंदगियां छीन ली। जिसे लेकर जहाँ लोगों की आदतें बदली हैं,बल्कि सोच पर भी गहरा असर पड़ा है। विश्वसनीयता न होने के बावजूद सोशल मीडिया सूचनाओं के आदान-प्रदान का प्रमुख माध्यम होता जा रहा है।

इन दिनों सोशल मीडिया पर हर किसी को प्रसिद्धि प्राप्त करने का भूत सवार हो गया है बच्चे,बूढ़े, जवान हर किसी को रातो तो रात मशहूर होने की चाहत है इसी वजह से रील ने महामारी का रूप ले लिया है और तरह-तरह के रील सोशल मीडिया पर जान जोखिम में डालकर बनाए जा रहे हैं।

कई बार तो ऐसे ऐसे रील देखने को मिल जाते हैं कि लज्जा से सर झुक जाती है।और वायरल होने के चाहत में अश्लीलता की सारी हदें पार कर दी जाती है। जो किसी दृष्टिकोण से जायज नहीं है केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार ऐसे लोगों को चिन्हित करावाई जरूर करना चाहिए जो रील के माध्यम से समाज में अश्लीलता फैलाते हैं

खास करके युवा वर्ग के लोग रील बनाकर प्रसिद्धि प्राप्त करनें के चक्कर में अपनी भविष्य बर्बाद कर रहे हैं जबकि सोशल मीडिया पर कई ऐसे प्लेटफार्म है जो कि युवा वर्ग के द्वारा उच्च शिक्षा के लिए भी प्रयोग किए जा सकते हैं लेकिन उन्हें कौन समझाए उन्हें तो बस चंद लाइक और कमेंट चाहिए और इसी चक्कर में अपने मूल्यवान समय को बर्बाद कर रहे हैं जो किसी दृष्टिकोण से उचित नहीं है।

ध्यान रहे समय मूल्यवान है अगर पढ़नें लिखने के समय में लापरवाही बरती गई तो भविष्य कैसा होगा आप सब खुद समझदार है। अब आपके ऊपर निर्भर करता है कि आप किस प्रकार से इसका उपयोग कर रहे हैं। किशोर अवस्था में ना समझी की वजह से बच्चे बहक रहे हैं।वे मोबाइल का दुष्प्रयोग कर रहे हैं।

और अपनी निजी जानकारी शेयर कर रहे हैं और इसी का फायदा साइबर अपराधियों के द्वारा उठाया जाता है तरह-तरह के फोन कॉल के जरिए ब्लैकमेल किया जाते हैं बस सावधान रहने की जरूरत है। खास करके अभिभावक जरूर इसका ध्यान रखें की मोबाइल फोन का उपयोग हमारे बच्चे कैसे करते हैं अगर ज्यादा रील बनाते हैं तो उन्हें प्यार से समझाएं की रील बनाने के बजाय पढ़ाई में ज्यादा ध्यान लगाए ज्ञानवर्धक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के बारे में उन्हें बताएं इनसे होने वाले फायदे और नुकसान के बारे में समझाएं।

प्रकाशित लेख का मकसद किसी के मन को ठेस पहुंचाना नहीं है बल्कि सोशल मीडिया के अधिक प्रयोग से होने वाले युवा वर्ग के लोगों में दुष्परिणामों के बारे में अवगत कराया गया है।समाज हित में विनम्र अपील सोशल मीडिया का उपयोग अपनी ज्ञान बढ़ाने के लिए करें नाम डूबानें के लिए नहीं इसी में भलाई है।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page