आरा: लालू यादव के करीबी संदेश के राजद विधायक किरण देवी एवं पूर्व विधायक अरुण यादव के घर पर चल रही छापेमारी समाप्त हो गई है और ईडी की टीम वापस लौट गई है सुबह 5 बजे से चल रही छापेमारी रात 9 बजे 16 घंटे बाद खत्म हुई है इस दौरान ईडी की टीम ने जमीन नापी किया और काफी देर तक आवास में मौजूद रही इस दौरान अर्धसैनिक बल के जवानों ने घर को घेरे रखा और बाहर समर्थकों की भीड़ लगी रही हालांकि इस दौरान विधायक और पूर्व विधायक घर पर मौजूद नही थे।
लेकिन उनके बड़े बेटे घर पर मौजूद थे ईडी की टीम 6 गाडियो पर सवार होकर यहाँ पहुंची थी और रात 9 बजे के बाद निकल गई विधायक के आवास से क्या क्या बरामद हुआ है और टीम क्या क्या ले गई है इसकी जानकारी नही मिल पाई है।
बताया जा रहा है कि अगिआंव आवास के साथ पटना आवास पर भी छापेमारी हुई है ईडी की टीम सुबह पांच बजे ही आवास में दाखिल हो गई थी और दरवाजे को बंद कर दिया और लोगो के आने जाने पर पाबंदी लगा थी वही विधायक के समर्थकों ने उनको जान बूझकर परेशान करने का आरोप लगाया।
वही सूत्रों के अनुसार बालू से जुड़े मामलेऔर मनी लॉन्ड्रिंग को लेकर यह छापेमारी की गई है हालांकि इसकी स्पष्ट जानकारी नही मिल पाई है