पत्नी के शव ले जा रहे पति समेत तीन की मौत,शव ले जा रही वाहन के टायर फटने से हुआ हादसा, 10 जख्मी 

4 Min Read
- विज्ञापन-

आरा। बिहार के आरा में गुरुवार की रात शव ले जा रही सवारी गाडी दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगो की मौत घटना स्थल पर ही हो गई जबकि आधा दर्जन से जयादा लोग जख्मी है। घटना जिले के धनगाई थाना के बिहिया बिहटा मुख्य पथ पर ओरैया टोला के पास की है।

- Advertisement -
Ad image

घटना के सम्बन्ध में बताया जाता है कि जिले के चरपोखरी थाना के पड़रिया गांव के रहने वाले रामलाल सिंह की पत्नी गूंजा देवी की मौत गुरुवार को अचानक हार्ट अटैक आने पर हो गया था जिसके बाद सभी लोग सवारी गाड़ी पर सवार होकर दाह संस्कार के लिए बक्सर जा रहे थे गाड़ी पर कुल 13 लोग सवार थे। सवारी गाडी गाड़ी जैसे ही औरैया टोला के पास रीगल ढाबा पहुंचने को थी। तभी टायर फटने करने के कारण वह अनियंत्रित होकर पलट गई।

इस हादसे के बाद अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों से हादसे की सूचना मिलने पर जगदीशपुर के एसडीओ और एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और राहत बचाव कार्य में जुट गई। आनन-फानन में सभी जख्मियो को इलाज के लिए जगदीशपुर रेफरल अस्पताल भेजा गया जहा 6 लोगो को बेहतर इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

मिलि जानकारी के अनुसार मृतकों में चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव निवासी स्वर्गीय मुसाफिर सिंह के बेटे राम लाल सिंह (65), बिंदेश्वरी सिंह के बेटे कमलेश सिंह(40), बबन सिंह के कृष्णा सिंह(40) है। घायलों में बृजा सिंह के 55 वर्षीय पुत्र कृष्णा सिंह, गणपत सिंह के 60 वर्षीय पुत्र धर्मनाथ सिंह, स्वर्गीय वृदा नंद सिंह के 60 वर्षीय पुत्र दयानंद सिंह, बिहारी सिंह के 55 वर्षीय वीर बहादुर सिंह शामिल हैं।

ये सभी चरपोखरी थाना क्षेत्र के पड़रिया गांव के रहने वाले हैं। वहीं एक और जख्मी जगदीशपुर के निवासी स्वर्गीय राजेंद्र सिंह के 35 वर्षीय पुत्र मदन सिंह है जिसका इलाज सदर अस्पताल में कराया जा रहा है। दयानंद सिंह की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है जिसकी वजह से दयानंद सिंह को डॉक्टर ने प्राथमिकी इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया है।

वही ग्रामीण अभिजीत सिंह ने बताया कि राम लाल सिंह की पत्नी गूंजा देवी की हार्ट अटैक से गुरुवार की दोपहर मौत हो गई थी। उनके शव को अंतिम संस्कार के लिए बक्सर घाट ले जा रहे थे। तभी औरैया टोला के पास ट्रक वाले ने टक्कर मार दी जिससे गाड़ी पलट गई, जिसकी वजह से तीन लोगों की मौत हो गई है।

धनगाई थाना के दारोगा धनगाई रविन्द्र कुमार राय ने बताया कि सवारी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हुई है। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना रीगल ढाबा से दस कदम पीछे हुई है। इस हादसे में गाड़ी का आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुआ है। इधर, हादसे के बाद शव और दाह संस्कार का सारा सामान सवारी गाड़ी पर ही रह गया। एक्सीडेंट में शव भी सवारी गाड़ी के ऊपर ही बंधा हुआ था जो क्षतिग्रस्त हो गया है।

Share this Article

You cannot copy content of this page