पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम के निर्देशन में अवैध शराब के विरुद्ध औरंगाबाद पुलिस की करवाई निरंतर जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार की रात रिसियप थाना पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध छापामारी के क्रम मे थाना मोड़ से टाटा मैजिक के साथ 1800 किलो महुआ तथा और 1,43,600 रूपए जब्त किया है।
इस दौरान पुलिस ने टाटा मैजिक के चालक पश्चिम बंगाल आसनसोल के वर्धमान जिला के बांकीपुर थाना क्षेत्र के बरनपुर ससंता दूंगल पंजाबी पाड़ा निवासी कुलदीप सिंह एवं रोहतास जिले के रोहतास थाना क्षेत्र के अकबरपुर के वार्ड 3 निवासी रामबृक्ष प्रसाद के पुत्र शंकर प्रसाद को गिरफ्तार किया है। इस संबंध में कांड दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।