राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा नें मदनपुर प्रखंड के विभिन्न गांव का किया भ्रमण किसानों को जाना हाल 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद लोकसभा के महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी अभय कुशवाहा जी का औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड का सघन दौरा हुआ जिसमें वार माधव खाप ऊंचौली उधम बिगहा होते हुए चेई नवादा रफीगंज से कई गांव का भ्रमण करते हुए गुरुवा विधानसभा में प्रवेश किया। उनके साथ जिला अध्यक्ष अमरेंद्र कुशवाहा प्रखंड अध्यक्ष सरोज राम रामेश्वर रोशन उमेश कुमार यादव सहित कई मुखिया और पंचायत समिति सदस्य साथ में थे।

- Advertisement -
Ad image

मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार ने आज दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के साथ एवं अपने चंद्रवंशी समाज के लोगों के साथ राजद में शामिल होने की घोषणा की। भ्रमण के क्रम में किसानों ने अपनी बदहाली का रोना रोया और बताया कि कई सालों से पानी क्या भाव में हमारे फसलेे  मर जा रही हैं केवल चुनाव में हम लोग को उत्तर कोइल नहर  का लॉलीपॉप दिखाया जाता है।

माननीय सांसद ने वर्तमान हर चुनाव में उत्तर कोयल से पानी दिलवाने की बात करते हैं लेकिन आज हमारे खेत में पानी नहीं पहुंचा फसल मारी गई बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई इलाज के बिना हम लोग परेशान है साथ ही साथ इस क्षेत्र में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल का भी संकट गहरा रहा है अधिकांश चापाकल केवल देखने को रह गए उनसे पानी नहीं निकल रहा है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page