मदनपुर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि पंकज कुमार ने आज दर्जनों पंचायत समिति सदस्यों के साथ एवं अपने चंद्रवंशी समाज के लोगों के साथ राजद में शामिल होने की घोषणा की। भ्रमण के क्रम में किसानों ने अपनी बदहाली का रोना रोया और बताया कि कई सालों से पानी क्या भाव में हमारे फसलेे मर जा रही हैं केवल चुनाव में हम लोग को उत्तर कोइल नहर का लॉलीपॉप दिखाया जाता है।
माननीय सांसद ने वर्तमान हर चुनाव में उत्तर कोयल से पानी दिलवाने की बात करते हैं लेकिन आज हमारे खेत में पानी नहीं पहुंचा फसल मारी गई बेटियों की शादी और बच्चों की पढ़ाई इलाज के बिना हम लोग परेशान है साथ ही साथ इस क्षेत्र में जल स्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल का भी संकट गहरा रहा है अधिकांश चापाकल केवल देखने को रह गए उनसे पानी नहीं निकल रहा है।