गया जिले में सोमवार को नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु बनाए गए मतदान केंद्र की साफ सफाई से संबंधित बैठक नगर आयुक्त श्रीमती अभिलाषा शर्मा भा.प्र. से. के आदेश पर सम्राट अशोक भवन गया नगर निगम में आहूत की गई।
मतदान केंद्र की सफाई हेतु पूरे निगम क्षेत्र को चार जोन में बांटा गया है । प्रथम जोन के प्रभारी श्रवण कुमार, द्वितीय जोन के प्रभारी आनंद कुमार मिश्रा ,तृतीय जोन के प्रभारी श्री सरफराज आलम एवं चतुर्थ जोन के प्रभारी श्री सिंधु मिश्रा होंगे। सभी वार्ड जमादार अपने-अपने वार्ड अंतर्गत मतदान केंद्र की सफाई करना सुनिश्चित करेंगे।
यह सभी जमादार अपने-अपने जोनल प्रभारी के पर्यवेक्षण में कार्य करेंगे। बैठक में सभी जमादारों को एवं जोनल प्रभारी को मतदान केंद्र के अंदर एवं बाहर के साथ-साथ पहुंच पथ की साफ सफाई करना भी सुनिश्चित करेंगे। सभी जोनल प्रभारी एवं जमादार प्रत्येक दिन किए गए कार्य से पूर्व एवं बाद की फोटो इस कार्य हेतु बनाया गया watsapp ग्रुप में शेयर करेंगे जिसका अनुश्रवण मुख्य स्वच्छता निरीक्षक के द्वारा प्रत्येक दिन संध्या में किया जाएगा।
लोक स्वच्छता पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र के कार्यों के वरीय प्रभार में रहेंगे। बैठक में शैलेंद्र कुमार नोडल पदाधिकारी सफाई ,आसिफ सिराज नगर प्रबंधक, मोनू कुमार एवं शुभम कुमार लोक स्वच्छता पदाधिकारी, मुख्य स्वच्छता निरीक्षक चंद्र मोहन, जोनल प्रभारी एवं सभी वार्डों के जमादार उपस्थित थे।