गया डीएम की अध्यक्षता में बैठक आयोजित नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सतत निगरानी रखने का दिए गए निर्देश 

2 Min Read
- विज्ञापन-

गया, 29 मार्च, 2024, लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के अवसर पर निर्वाचन की तैयारी को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में बैठक का आयोजन किया गया।

- Advertisement -
Ad image

बैठक में निर्वाचन कार्य को सफल बनाने हेतु गठित सभी कोषांग के वरीय प्रभारी पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि अपने-अपने कोषांगों के दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करेंगे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बैठक में उप निर्वाचन पदाधिकारी गया को निर्देश दिया गया कि जितने भी मतदाताओं का एपिक (EPIC) कार्ड बन गया है, उन्हें पोस्ट ऑफिस के माध्यम से शत प्रतिशत उनके पते पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

वेबकास्टिंग की समीक्षा में निर्देश दिया गया कि मतदान केंद्र का कम से कम 50% का वेबकास्टिंग किया जाएगा। साथ ही 10 पिंक बूथ, जिसमें मॉडल पिंक बूथ भी होंगे, दिव्यांगजनों के लिए पीडब्ल्यूडी बूथ तथा 10 युवाओं के लिए मतदान केंद्र बनाया जाएगा।

नक्सल प्रभावित क्षेत्र के मतदान केंद्रों का सतत निगरानी रखने का निर्देश दिया गया।

बैठक में उप विकास आयुक्त श्री विनोद दूहन, अपर समाहर्ता (राजस्व), अपर समाहर्ता (विशेष), अनुमंडल पदाधिकारी, सदर, नजारत उप समाहर्ता, जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी उपस्थित हैं।

 

Share this Article

You cannot copy content of this page