पालीगंज पुलिस ने किया पतौना गांव में घेराबंदी कर छापेमारी 

2 Min Read
- विज्ञापन-

पटना पालीगंज राहुल कुमार 

- Advertisement -
Ad image

बिहार पटना पालीगंज शुक्रवार को अनुमंडल अंतर्गत ख़िरीमोड थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के पतौना गांव स्थित टोला को घेराबंदी कर सघन छापेमारी किया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जानकारी के अनुसार बीते होलिका दहन के अवसर पर ख़िरीमोड थाने की पुलिस इलाके में शांति ब्यवस्था कायम रखने को लेकर इलाके में गश्ती कर रही थी। इसी दौरान सन्ध्या के समय पुलिस गश्ती दल ख़िरीमोड थाना क्षेत्र के पतौना गांव स्थित टोला पहुंची।

वही कुछ उपद्रवियों ने गश्ती दल पर हमला बोल रोडवाजी शुरू कर दिया। जहां से किसी तरह पुलिस ने थाने वापस लौट आई थी। लेकिन इस प्रकार हुए अचानक हमले में पुलिस वाहन का सीसा टूट गयी व पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया था।

जिसको लेकर कुछ उपद्रवियों के खिलाफ ख़िरीमोड थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इसी क्रम में शुक्रवार को ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी के नेतृत्व में भारी संख्या में जुटी पुलिस बल के जवानों ने पतौना गांव स्थित टोला को घेर लिया व सघन छापेमारी किया।

इस मामले में ख़िरीमोड थानाध्यक्ष सैफीउल्लाह अंसारी ने बताया कि पुलिस पर हुए हमले की मामले को लेकर थाना में 10 नामजद सहित 15 अज्ञात उपद्रवियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में उपद्रवियों की गिरफ्तारी करने को लेकर  को लेकर पुलिस छापेमारी करने पहुंची पुलिस को देखते ही सभी उपद्रवी  भाग निकले।

Share this Article

You cannot copy content of this page