पोखर में नहाने के क्रम 20 वर्षीय  युवक की  डूब कर हुई मौत परिजनों का है रो रो कर बुरा हाल 

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद के रफीगंज के चरकावां उपरीडीह स्थित पोखर में नहाने के दौरान एक युवक के डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान डाकबंगला निवासी लालजी चौधरी के 20 वर्षीय पुत्र सुमित कुमार के रूप में की गई है। सुमित अपने मां बाप का इकलौता संतान था। सुमित की मौत के बाद परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार सुमित अपने दोस्तों के साथ होली खेलने गया था। होली खेलने के बाद सभी पोखरा में नहाने गए थे। इसी क्रम में सुमित का पैर फिसला और वह गहरे पानी में चला गया। सुमित के डूबते ही दोस्तो में चीख पुकार मच गई और आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई और सबों ने उसे निकलने की कोशिश की परंतु कामयाब नही हो सके।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

इसकी सूचना पुलिस को दी गई और पोखरे में स्थानीय गोताखोरों को लगाया गया। काफी मशक्कत के बाद दो घंटे के अथक परिश्रम से सुमित के शव को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया और पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौप दिया। होली पर्व के दिन इस हादसे को लेकर गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है और परिजनों का हाल बेहाल है।

Share this Article

You cannot copy content of this page