औरंगाबाद शहर के जामा मस्जिद के समीप रविवार की रात एनडीए प्रत्याशी सुशील सिंह के औरंगाबाद आगमन पर भव्य स्वागत किया। इस दौरान मुस्लिम समुदाय ने श्री सिंह के समर्थन में जमकर नारेबाजी की।
मुस्लिम समुदाय के द्वारा स्वागत किए जाने पर श्री सिंह ने आभार व्यक्त किया और कल यानी 25 मार्च को होने वाले नामांकन के लिए आमंत्रित किया।
भारी संख्या में मुस्लिम समुदाय द्वारा एनडीए प्रत्याशी सुशील सिंह के स्वागत के दौरान मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि औरंगाबाद की सीट कांग्रेस की सीट थी और उसके लिए पूर्व सांसद निखिल कुमार प्रबल दावेदार थे।
मगर यहां राजद में अपना उम्मीदवार उतार दिया। जिससे मुस्लिम समुदाय में आक्रोश है। कहा यह जा रहा है कि मुस्लिम समुदाय के कई लोग एनडीए को समर्थन देने का मूड बना चुके हैं।