देश के स्टार्टअप इतिहास में पहली बार स्टार्टअप महाकुंभ जैसे बड़े स्टार्टअप इवेंट का आयोजन नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में किया गया। इस आयोजन में पूरे देश से स्टार्टअप फाउंडर्स, इन्वेस्टर्स, अविष्कारक, वैज्ञानिक, प्रोफेसर्स एवं छात्रो ने हिस्सा लिया।
इस कार्यक्रम का समापन देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के सम्बोधन के साथ हुआ। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने अपने सम्बोधन में देश के युवाओं को अविष्कार एवं स्टार्टअप की महत्ता बताते हुए विकसित भारत के निर्माण में युवाओं के योगदान के लिये आह्वान किया। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने बताया कि आने वाला समय एआई का है और भारत का इसमें अपर हैंड रहने वाला है।
प्रधानमंत्री ने बताया कि आज से एक दशक पहले स्टार्टअप को कोई जानता नही था और आज शायद ही कोई है जो स्टार्टअप को नही जानता है।
इस कार्यक्रम में राजकीय अभियन्त्रण महाविद्यालय औरंगाबाद से स्टार्टअप सेल इंचार्ज प्रो आनन्द राज, स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर अतुल कुमार, महाविद्यालय के छात्र – छत्राये जो कि इसी साल बिहार सरकार से स्टार्टअप के लिए सीड फण्ड पाने वाले सृष्टि, नीतीश, सुशील, राजीव, आहान सहित स्टूडेंट्स स्टार्टअप कोऑर्डिनेटर हरीश, आदित्य, प्रियंजन, अपर्णा, शाक्षी ने हिस्सा लिया।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रशांत मणि ने बताया कि स्टार्टअप आज बदलते परिवेश में देश की जरूरत है, जिसमे महाविद्यालय का स्टार्टअप सेल काफी अच्छा काम कर रहा है, विगत छः महीनों में महाविद्यालय के दो स्टार्टअप को बिहार सरकार से सीड फण्ड मिलना बहुत बड़ी बात है। हमने इस दौरान कई स्टार्टअप टॉक, स्टार्टअप ऑउटरीच, एवं एमओयू किया है।