औरंगाबाद जिले में शुक्रवार को बिहार दिवस 2024 के अवसर पर जिला प्रशासन औरंगाबाद के द्वारा प्रातः 6:30 बजे महाराणा प्रताप चौक से समाहरणालय तक बिहार दौड़ का आयोजन किया गया। इस दौड़ में एनसीसी के बच्चे, स्काउट गाइड के बच्चे एवं पुरुष एवं महिला पुलिस ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
बिहार दौड़ में मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रचार प्रसार भी किया गया। इस दौर का शुभारंभ उप विकास आयुक्त श्री अभेन्द्र मोहन सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया।
इस अवसर पर सदर एसडीओ संतन कुमार सिंह, सदर एसडीपीओ। सनोज कुमार पांडेय, वरीय उप समाहर्ता श्वेता प्रियदर्शी,वरीय उप समाहर्ता रत्ना प्रियदर्शनी, डीपीएम आईसीडीएस रचना कुमारी, डीपीओ शिक्षा गार्गी कुमारी एवं जिला स्तरीय कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।