मिश्रित आबादी वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों पर विशेष चौकसी रखें,जिलाधिकारी

4 Min Read
- विज्ञापन-

होली पर्व के अवसर पर विधि व्यवस्था के मद्देनजर मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं अपर मुख्य सचिव गृह विभाग, बिहार के द्वारा विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर बिहार के सभी डीएम-एसपी के साथ समीक्षा की गयी।

- Advertisement -
Ad image

इस समीक्षा के उपरांत जिलाधिकारी श्री सौरभ जोरवाल एवं पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश कुमार मिश्र के द्वारा संयुक्त रूप से जिला के सभी अनुमण्डल पदाधिकारी एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के साथ विडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर होली पर्व को शांतिपूर्ण तरीके से स‌द्भाव के माहौल में सम्पन्न कराने को लेकर सभी जरूरी निर्देश दिये गये।

जिलाधिकारी ने कहा कि लोक सभा चुनाव को लेकर पूरे जिला में आदर्श आचार संहिता प्रभावी है। होली के अवसर पर बड़ी संख्या में लोग बाहर से घर आते हैं। इस समय पुराने विवादों, खासकर भूमि विवाद बढ़ने की सम्भावना रहती है। भूमि विवाद के मामलें को गंभीरता से लेने का निर्देश दिया गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिलाधिकारी ने कहा कि थानों पर चौकीदारी परेड कराकर छोटी-से-छोटी घटना की जानकारी जुटाई जाय और हर तरह की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखी जाय। आसूचना तंत्र को मजबूत किया जाय। देशी एवं चुलाई की शराब के परिवहन एवं बिकी के विरूद्ध लगातार छापेमारी करायी जाय।

लोकसभा चुनाव को लेकर बाहर से पर्याप्त संख्या में बल आ चूकी है। इन बलों का उपयोग कर एरिया डोमिनेंसी के तहत सभी जगह फ्लैग मार्च करायी जाय। शरारती एवं असमाजिक तत्वों, हुडदंगियों एवं संदिग्ध लोगों की पहचान कर धारा-107 एवं 110 की कार्रवाई की जाय।

होली के अवसर पर अश्लील गाना एवं डीजे नहीं बजे यह सुनिश्चित करायी जाय और इसके विरूद्ध शख्त कार्रवाई की जाय।थानों के माध्यम से डीजे जप्त कर थाना पर ही रखने का निर्देश दिया गया। विवादित जगहों पर होलिका दहन नहीं हो, इसका विशेष ध्यान दिया जाय। फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीम को एक्शन मोड में रहने का निर्देश दिया गया है।

मिश्रीत आबादी वाले क्षेत्र एवं धार्मिक स्थलों के पास नियमित गस्ती करायी जाय। डीएम के द्वारा थाना स्तर पर सभी जगह शांति समिति की बैठक करा लेने का निदेश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि महादलित टोले में भी पेट्रोलिंग करायी जाय। इस अवसर पर शोसल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेनानियों की सहयोग प्राप्त की जाय। सोशल मीडिया पर गैर-प्रमाणिक एवं आपत्तिजनक पोस्ट डालने पर कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। डीएम ने कहा कि सभी एसडीओ और एसडीपीओ अपने अधीनस्थ सभी बीडियो, सीओ एवं थाना प्रभारी को इसकी सूचना दे देंगे ताकि कहीं कोई गैप नहीं बने। सभी चीजों को डाउन द लाइन क्लियर करा देंगे।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि फ्लैग मार्च के समय सभी बल बॉडी प्रोटेक्टर का उपयोग करें। इस अवसर पर आपात स्थिति से निपटने के लिए क्वीक रेस्पॉन्स टीम (क्यूआरटी) का गठन किया गया है। दियारा क्षेत्र में एसटीएफ दिया गया है उसका उपयोग किया जाए। वाहन जांच को गंभीरता से लिया जाए और ट्रिपल राइडिंग की स्थिति में कार्रवाई सुनिश्चित किया जाए। एसपी ने कहा कि नेपाल से सटे हुए कुल 11 थाना क्षेत्र हैं जहां विशेष चौकसी की जरूरत है।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक के साथ उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, सहायक समाहर्ता, एएसपी सदर, एसडीपीओ सदर,उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं श्रम अधीक्षक उपस्थितथे।

Share this Article

You cannot copy content of this page