मगध विश्वविद्यालय के लिए मंगलवार का दिन कई मायनों में ऐतिहासिक रहा। विश्वविद्यालय के छात्र हित में गठित प्लेसमेंट सेल के अंतर्गत परिसर स्थित एमबीए अर्थात प्रबंधन विभाग के छात्रों का आज बंधन बैंक में कैंपस प्लेसमेंट हुआ।
विश्वविद्यालय के वर्तमान कुलपति प्रोफ़ेसर शशि प्रताप शाही, प्लेसमेंट सेल के समन्वयक़ प्रोफेसर सुशील कुमार सिंह एवं प्रबंधन विभाग के समन्वयक सह प्लेसमेंट सेल के सदस्य डॉ0 गोपाल जी सिंह के सार्थक प्रयास से आज विश्वविद्यालय ने ये ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की है।
इस आयोजन पर माननीय कुलपति ने बंधन बैंक से आए सभी टीम के सदस्यों के प्रति अपना आभार व्यक्त किया एवं चयनित छात्रों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस अवसर पर छात्रों की योग्यता और उनमें मौजूद क्षमताओं की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।
उन्होंने छात्रों को बाजार में उपलब्ध सीमित अवसरों और संसाधनों का उपयोग कर ही आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में उपस्थित आईक्यूएसी के समन्वयक प्रो0 मुकेश कुमार, सह-समन्वयक डॉ0 शैलेन्द्र कुमार सिंह और प्लेसमेंट सेल के अन्य सदस्यों में डॉ0 रोहित सिन्हा, अविनाश कुमार, डॉ वंदना कुमारी एवं डॉ रमला फातिमा को प्लेसमेंट सेल के माध्यम से इस तरह के और भी आयोजन कराने एवं विश्वविद्यालय परिसर में संचालित अन्य विभागों के छात्रों का भी प्लेसमेंट कराने का निर्देश दिया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष एवं प्रबंधन विभाग के प्रभारी प्रोफेसर आर एस जमुआर भी उपस्थित थे।
बंधन बैंक से आए टीम के सदस्य चन्दन कुमार लाल, मो शोएब अनवर और गोविन्द कुमार छात्रों के साक्षात्कार के पश्चात वे काफी प्रभावित दिखे एवं उन्होंने यहाँ के प्लेसमेंट सेल के प्रयासों की बहुत ही प्रशंसा की। उन्होंने बताया कि छात्रों का प्लेसमेंट बैंक के सहायक प्रबंधक के पद पर चार लाख के पैकेज पर होगा।