औरंगाबाद। जिले के दाउदनगर में 13 एवं 14 मार्च 2024 को डायट तरार में संपन्न तरंग-कार्यक्रम के अंतर्गत ‘कला एवं खेलकूद प्रतियोगिता’ में रा कादरी मध्य विद्यालय,दाउदनगर के छात्र-छात्राओं ने जो बेमिसाल उपलब्धियां हासिल की है, उससे पूरा विद्यालय परिवार गौरवान्वित हुआ है । उक्त प्रतियोगिता में विद्यालय के लिए बेशकीमती 14 मेडल जीत कर लाने वाले छात्र-छात्राओं को हम विद्यालय परिवार की ओर से हार्दिक बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं।
उक्त बातें रा कादरी मध्य विद्यालय,दाऊदनगर के प्रधानाध्यापक सुरेश प्रसाद ने विद्यालय प्रांगण में आयोजित इस विद्यालय के वैसे छात्र-छात्राओं के पुरस्कार सह सम्मान समारोह को संबोधित एवं पुरस्कृत करते हुए कही जिन्होंने उक्त प्रतियोगिता में प्रथम,द्वितीय या तृतीय स्थान प्राप्त किया है । इस समारोह में विद्यालय के वरीय शिक्षक सत्येन्द्र कुमार ने भी उक्त प्रतियोगिता में सफल छात्र-छात्राओं को इस शानदार सफलता के लिए उन्हें बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
इनके अलावा इस अवसर पर वरीय शिक्षिका श्रीमती चंपा केशरी,शारीरिक शिक्षक शिवपूजन कुमार,विज्ञान शिक्षिका पुनिता अम्बष्ठा,उर्दू शिक्षक शाहनवाज आलम,रुकसाना प्रवीण,शिक्षा सेवक धर्मेन्द्र कुमार एवं बड़ी संख्या में इस विद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे । सभी ने हर्ष-ध्वनि के साथ तालियां बजाकर सफल प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन एवं सम्मान किया।
ज्ञतव्य हो कि उक्त तरंग-कार्यक्रम में विद्यालय की ओर से अंकुश कुमार ने एकल-नृत्य प्रतियोगिता,बैडमिंटन(एकल) में प्रथम स्थान प्राप्त किया था जबकि उसने समूह-नृत्य में भी समीना माहेनुर,सकीना माहेनूर,मैहर कुलसुम एवं युसरा अमजद के साथ मिलकर अपनी शानदार प्रस्तुति के द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया था
इसके अलावा निबंध प्रतियोगिता में- तपेश्वर कुमार तथा 100 मीटर फर्राटा दौड़ में- रौशन कुमार ने भी विद्यालय की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था जबकि लड़कियों के वर्ग के बैडमिंटन प्रतियोगिता में सना प्रवीण ने द्वितीय स्थान हासिल किया।
इसके अलावा खुशबू कुमारी ने लड़कियों के वर्ग में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया । साथ हीं समीना महेनूर ने रंगोली प्रतियोगिता में तथा लक्ष्मी कुमारी ने मूर्तिकला में तृतीय स्थान प्राप्त किया।
इस तरह से इस विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उक्त जिला स्तरीय 10 विभिन्न प्रतियोगिताओं में कुल- 14 मेडल हासिल किए जो कि किसी एक विद्यालय द्वारा हासिल किए गए मेडलों में सर्वाधिक है । आज विद्यालय परिवार अपने छात्र-छात्राओं के उक्त शानदार प्रदर्शन से सचमुच में गौरवान्वित है ।