रफीगंज औरंगाबाद।प्रखंड के कासमा पुलिस ने विभिन्न जगहों से दो वारंटी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया।
कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम ने बताया कि बीते रात्रि में दो गैर जमानतीय वारंटी अरथुआ गांव निवासी नरेशी दास एवं दुगुल गांव निवासी सन्नी कुमार को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई हेतु औरंगाबाद न्यायालय भेज दिया गया।