औरंगाबाद।शहर के नगर भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा बुधवार को पीएम सुराज राष्ट्रीय पोर्टल का उदघाटन वेब कास्टिंग के माध्यम से किया गया।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री के द्वारा SU-RAJ- वंचित वर्ग को ऋण सहायता हेतु राष्ट्रीय पोर्टल का प्रारभ,वंचित समुदाय के 1 लाख लाभुकों (अनु० जाति /अन्य पिछड़ावर्ग/ सफाई कर्मी) को ऋण-सहायता। सीवेज/सेप्टिक टैंक कामगारों के मध्य आयुष्मान हेत्थ कार्ड का वितरण तथा सीवेज/ सेप्टिक टैंक सफाईकर्मी के मध्य PPE कीट का वितरण योजना का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जिला पदाधिकारी श्रीकांत शास्त्री द्वारा 8 लाभुकों को आयुष्मान हेल्थ कार्ड का एवं बैंकों से ऋण सहायता योजना के अन्तर्गत जिविका, स्वयं सहायता समूह एवं अन्य 5 लाभूकों को चेक का वितरण किया गया। कार्यक्रम के प्रारम्भ में जिला निर्वाचन कार्यालय, औरंगाबाद के द्वारा स्वीप के तहत मतदानजागरूकता के लिए सभी उपस्थितों को शपथ दिलाया गया।
कार्यक्रम का सम्पूर्ण संचालन उप विकास आयुक्त महोदय के निर्देशन में सम्पन्न कराया गया। इस मौके पर जिला कल्याण पदाधिकारी, औरंगाबाद, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी औरंगाबाद, जिला कार्यक्रम प्रबंधक जिविका, अग्रणी बैंक प्रबंधक औरंगाबाद, स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी उपस्थित रहें।