औरंगाबाद।जिले से एक बड़े ही मार्मिक खबर निकलकर आ रही है जहां की पत्नी के निधन के बाद सदमा बर्दाश्त ना कर सके पति और उनकी भी हृदय गति रुक जाने से मौत हो गई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बारुण प्रखंड के कंचनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया सुनील कुमार यादव जो 2016 से 21 तक पंचायत के मुखिया रहे और उनकी धर्मपत्नी उर्मिला देवी 50 वर्ष जो 2006 से 2011 तक कंचनपुर पंचायत की मुखिया रही थी उनका इलाज वेल्लोर से चल रहा था 11 तारीख की मध्य रात्रि में बीमारी के कारण उनकी मौत हो गई
और उनके मौत के बाद उनके पति सुनील कुमार यादव इस सदमा को बर्दाश्त नहीं कर सके और वह भी हृदय रोगी डायबिटीज रोगी थे पत्नी की निधन के उपरांत बेहोश हो गए और उनका भी हृदय गति रुक गया। घटना की जानकारी पर राष्ट्रीय जनता दल की टीम उनके घर पहुंच कर उनके पुत्र और परिवार को हिम्मत से काम लेने का आग्रह किया एक ही साथ दोनों पति-पत्नी का दाह संस्कार हुआ जो बहुत ही दुःख द था।
राष्ट्रीय जनता दल के जिला प्रवक्ता डॉ रमेश यादव एवं जिला पार्षद अनिल कुमार यादव बरुण राजद नेता पिंटू कुमार शत्रुघन कुमार सहित कई लोग आवास पर पहुंचे। राष्ट्रीय जनता दल औरंगाबाद दोनों के निधन पर गहरी शोक संवेदना प्रकट करती है।