औरंगाबाद: सिमरा थाना क्षेत्र के तेतराईन गांव के समीप रविवार के अपराहन साढ़े 12 बजे बारातियों से भरी ट्रैक्टर पलटने से एक दर्जन लोग घायल हो गए। जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देव लाया गया। जहां से दो की स्थिति को गंभीर देखते हुए सदर अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा दोनो का इलाज किया गया। सदर अस्पताल में पहुंचे घायलों की पहचान परड़िया टोले ढाबी गांव निवासी राम प्रसाद रिकियासन के पुत्र जगेंद्र रिकियासन तथा राजाराम भुइयां के पुत्र लालू कुमार के रूप में की गई है।
सदर अस्पताल में इलाज के लिए डेढ़ बजे पहुंचे दोनो घायलों ने बताया कि शनिवार की शाम ढाबी गांव से बारात झारखंड के बेला पथरा गांव के लिए गई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद वहां से ट्रैक्टर पर सवार होकर गांव के ही 40 लोग वापस आ रहे थे। लेकिन ट्रैक्टर चालक की आंख झपकने से ट्रैक्टर सड़क के किनारे चाट में पलट गई। जिससे एक दर्जन लोग घायल हो गए।