कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को बिहार के मुजफ्फरपुर से किया गया गिरफ्तार 

2 Min Read
- विज्ञापन-

कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के दो शूटरों को बिहार के मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार किया गया है। इस गिरफ्तारी से बिहार ही नही राजस्थान,हरियाणा और दिल्ली की पुलिस को काफी उपलब्धि मिली है।

- Advertisement -
Ad image

यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर के बोर्डर इलाके में हरियाणा क्राईम ब्रांच और मुजफ्फरपुर STF की संयुक्त कार्टीरवाई से हुई है। राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में दोनों मोस्ट वांटेड था। और इसका तार लॉरेंस विश्नोई से जुड़ा हुआ था।

कई राज्य की पुलिस तलाश को थी। दोनों बड़ी वारदात को अंजाम देकर नेपाल भागने की तैयारी में लगा था। मानवीय सुचना के आधार पर हरियाणा क्राईम ब्रांच मुजफ्फरपुर पहुंची जिसके बाद मुजफ्फरपुर STF टीम ज्वाइंट करवाई करते हुए दोनो शूटर सुनील बारोलिया और शहनवाज शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया। पुरी रात STF की टीम पुछताछ करती रही। सुरक्षा के साथ दोनों को कोर्ट लाया गया है। जिसके बाद दोनो ट्रांजिट रिमांड में ले जाया गया। वही लॉरेंस गैंग के दो शूटर की गिरफ्तारी की पुष्टि एसएसपी राकेश कुमार ने की है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

बताया जा रहा है शहनबाज जो दिल्ली में रहता था। उस दौरान शहनबाज अपराध की दुनिया में सामिल हो गया। और बड़ी-बड़ी वारदात को अंजाम देने लगा। जिसके बाद अपने दोस्त सुनील बोरोलिया के साथ वह नेपाल जाने को लेकर अपने रिश्तेदार सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में पहुंचा था। मानवीय सुचना के आधार हरियाणा क्राईम ब्रांच मुजफ्फरपुर पहुंची फिर STF के साथ ज्वाइन्ड कार्रवाई की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया।

एसएसपी राकेश कुमार ने बताया है गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। जिसमें की सीतामढ़ी जिले का रहने वाला शाहनवाज शाहिद और सुनील नाम के एक आरोपी की गिरफ्तारी हुई है। हरियाणा क्राइम ब्रांच की सूचना पर यह कार्रवाई की गई दोनों ही बड़े गैंग के लिए काम करते थे देर रात बॉर्डर के पास पकड़े गए हैं

Share this Article

You cannot copy content of this page