औरंगाबाद।प्रभारी प्रधानाध्यापक मिडिल स्कूल जम्होर, ए पी ओ शिक्षा बिभाग एवं प्रभारी प्राचार्या कस्तूरबा गांधी विद्यालय जम्होर ने बिजली बिभाग का ट्रांसफार्मर चढ़ने से रोका। बताया भविष्य में ब्लास्ट होने पे बच्चे बच्चियों को खतरा।।
जम्होर में मिडिल स्कूल जम्होर एवं कस्तूरबा गांधी बिद्यालय के बॉउंड्री के बाहर सरकारी जमीन पे सड़क किनारे दो सौ के वी ए का ट्रांसफार्मर चढ़ाया जाना था । खम्बे आदि पहले ही गाड़ दिया गया था। ट्रांसफार्मर चढ़ाया जाना था जिसका विरोध उक्त पदाधिकारियों के द्वारा किया गया। फलस्वरूप ट्रांसफार्मर चढ़ाने वाले ठीकेदार को बैरंग दो सौ के वी ए का ट्रांसफार्मर लेकर वापस होना पड़ा।
प्रधानाध्यापको एवं क्षेत्रीय ए पी ओ ने कहा ट्रांसफार्मर कभी भी ब्लास्ट हो सकता है जिससे बच्चे बच्चियों को जान का खतरा हो सकता है। अतः हम यहाँ नहीं चढ़ाने देंगे। नाम नहीं छापने के शर्त पे एक ब्यक्ति ने इस विरोध को अनुचित करार देते हुए कहा
कि रोज विद्यालय में भोजन गैस चूल्हा पे बनता है। सिलिंडर कभी भी फट सकता है। इसका विरोध प्रधानाध्यापको द्वारा नहीं किया जाता है। ग्यारह हजार वोल्ट का नंगा तार विद्यालय से होकर गुजर गया । जिसका विरोध प्रधानाध्यापकों द्वारा नहीं किया गया। साथ ही रोज सकड़ों भारी ट्रक विद्यालय से होकर गुजर रहें हैँ जससे बचियों को रोज खतरे का सामना करना पड़ रहा है।
इसका विरोध इन लोगों ने कभी नहीं किया और नाहीं कभी पत्राचार किया। स्थानीय राजनीति के चककर में बहकावें में आकर विरोध किया गया है। जबकि राजकीय अस्पताल के बाउंड्री वी बाहर ट्रांसफार्मर लगा कोई विरोध नहीं हुआ । महादलित टोले में घर से नजदीक ट्रांसफार्मर लगा कोई विरोध नहीं हुआ जबकि ए ये दोनो ट्रांसफार्मर विद्यालय के करीब ही हैँ।।
प्रधानाध्यापकों पदाधिकारियों ने कहा बच्चियों की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता। चाहे इसमें कितना ही सरकारी राजस्व का नुक्सान हो।।