देवकुण्ड महोत्सव के नाम पर लीपापोती एवं बंद हो खिलवाड़,अकेला 

2 Min Read
- विज्ञापन-

देवकुण्ड महोत्सव के नाम पर लीपापोती एवं खिलवाड़ करने की साजिश का बिरोध करते हुए लोजपा(रामबिलास)के प्रदेश सचिव सह बैश्य चेतना समिति के जिला संयोजक बिजय कुमार अकेला ने जिला पदाधिकारी, स्थानीय सांसद, बिधायक, पूर्व विधायक, पूर्व सांसद एवं पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों से हस्तक्षेप की मांग की है।

- Advertisement -
Ad image

श्री अकेला ने कहा कि भगवान दूधेश्वरनाथ की महिमा के अनुरूप ऐतिहासिक धरोहर देवकुण्ड मे तीन दिवसीय महोत्सव जनसहयोग से कराने का मंथन चल ही रहा था, कि इसी बीच युवा एवं कला संस्कृति बिभाग ने प्रथम महोत्सव में ही 5 पांच लाख रुपए का आवंटन कर दिया जो स्वागत योग्य कदम है, उस राशि से प्रखंड प्रशासन द्वारा एक ही दिन का आयोजन कर उसे लीपापोती करने का प्रयास कर रहा है जो कि उचित नहीं है।

प्रखंड प्रशासन को इसके लिए पहल करते हुए देवकुण्ड मे गणमान्य नागरिकों, बुद्धिजीवियों एवं सभी प्रकार के जनप्रतिनिधियों को बुलाकर एक विस्तृत चर्चा करना चाहिए था, जो नहीं हुआ।अतः जिला पदाधिकारी एवं सभी जनप्रतिनिधियों से आग्रह है कि इसमें हस्तक्षेप कर देवकुण्ड की महिमा के अनुरूप आयोजन हो, क्योंकि एक कहावत है कि फर्स्ट इम्प्रेशन इज लास्ट इम्प्रेशन।यहां पर यह भी उल्लेख आवश्यक होगा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी स्वयं इस जगह का नाम अपने सम्बोधन मे लेते हो, उसका भी ख्याल रखा जाना चाहिए

- Advertisement -
KhabriChacha.in
Share this Article

You cannot copy content of this page