नीति आयोग द्वारा जारी डेल्टा रैंकिंग में राष्ट्रीय स्तर पर औरंगाबाद को मिला पहला स्थान,डीपीआरओ ने दी जानकारी

1 Min Read
- विज्ञापन-

सोमवार की शाम जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी ने एक प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी दी कि आकांक्षी जिला कार्यक्रम योजना अंतर्गत माह नवंबर 2023 के लिए नीति आयोग द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर जारी डेल्टा रैंकिंग में औरंगाबाद जिला को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

- Advertisement -
Ad image

इसके लिए नीति आयोग द्वारा 7 मार्च को 9:30 बजे पूर्वाह्न से 11:30 बजे पूर्वाह्न तक नई दिल्ली के आकाशवाणी भवन के रंग भवन में आयोजित होने वाले नीति फॉर स्टेट्स कार्यक्रम में जिला के अनुकरणीय प्रयास एवं प्रगति को राष्ट्रीय स्तर पर बताया जायेगा।

इस कार्यक्रम में भाग लेने हेतु नीति आयोग द्वारा जिला पदाधिकारी औरंगाबाद श्रीकांत शास्त्री को आमंत्रित किया गया है। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित विभागों द्वारा अपने विभाग से संबंधित सूचकांकों पर निरंतर काम किया गया है।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिसका प्रतिफल हमारे समक्ष है। राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करना जिले के लिए गौरव की बात है।डीएम ने बताया कि भविष्य में भी जिला द्वारा सभी सूचकांकों में निरंतर बेहतर अंक प्राप्त करने का प्रयास किया जाएगा।

Share this Article

You cannot copy content of this page