बाइक सवार दंपती को ट्रक ने मारी टक्कर पत्नी की हुई दर्दनाक मौत पति गंभीर रूप से घायल

2 Min Read
- विज्ञापन-

शेरघाटी से  प्रदीप भारद्वाज 

- Advertisement -
Ad image

शेरघाटी: शेरघाटी में गोपालपुर के समीप मंगलवार को हुई सड़क हादसे में जहां पत्नी की मौत मौका ए वारदात पर मौत हो गई। वहीं पति गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों की सहायता से पति को अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। वहीं हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

प्राप्त जानकारी के अनुसार शेरघाटी थाना क्षेत्र के जीटी रोड स्थित गोपालपुर सीमा क्षेत्र के एक लाइन होटल के समीप बी ए पार्ट 2 की परीक्षा देने जा रही महिला की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही हो गई। जबकि पति घायल है। पति नवनीत सिंह का प्राथमिक इलाज अनुमंडल अस्पताल शेरघाटी में की जा रही है।

हादसे का शिकार बनी महिला की पहचान नेहा कुमारी पति नवनीत कुमार ग्राम गोपालपुर के रूप में हुई है।

थानाध्यक्ष अजीत कुमार ने बताया कि घटनास्थल पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई की गई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मगध मेडिकल अस्पताल गया भेजा जा रहा है। उन्होंने उन्होंने बताया कि मृतक महिला अपने पति के साथ अपने गांव से कुछ ही दूरी पर स्थित परीक्षा केंद्र पर पल्सर बाइक पर सवार होकर परीक्षा केंद्र के लिए निकली थी।

इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग पर अचानक बाईक ई रिक्शा से चकमा खाकर कंटेनर की चपेट में आ गया। संतुलन बिगड़ जाने से यह दुर्घटना हुई। इस दौरान महिला की मौत घटनास्थल पर ही हो गई। वहीं इस घटना के जिम्मेदार कंटेनर मौक़े से फरार हो गया।

प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार महिला अपने पति के साथ बाइक से गोपालपुर नहर के समीप स्थित वीएस राय महिला कॉलेज परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने जा रही थी। इसी बीच हृदय विदारक घटना हुई। इस घटना से गांव का माहौल गमगीन हो गया।

Share this Article

You cannot copy content of this page