चांदचौरा के पास खुला गयाजी अन्नपूर्णा रसोई का द्वितीय सेंटर गरीबों को मिलेगा 10 रूपये में भरपेट भोजन

3 Min Read
- विज्ञापन-

मेयर-स्टैंडिंग कमेटी सदस्य मोहन श्रीवास्तव व समाजसेवी मुन्ना डालमिया ने संयुक्त फीता काटकर किया उद्धघाटन

- Advertisement -
Ad image

                   राजेश मिश्रा की रिपोर्ट

- Advertisement -
KhabriChacha.in

गया। शहर के विष्णुपद मार्ग स्थित चांद चौरा में शुक्रवार को आनंदी देवी डालमिया अन्नपूर्णा रसोई का शुभारंभ हुआ। महापौर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान, पूर्व डिप्टी मेयर सह निगम के स्टैंडिंग मेम्बर अखौरी ओंकार नाथ उर्फ मोहन श्रीवास्तव एवं श्री रामचरितमानस नवाह पारायण यज्ञ समिति के अध्यक्ष सह समाजसेवी शिव कैलाश डालमिया उर्फ मुन्ना बाबू डालमिया ने संयुक्त रूप से विधिवत पूजन कर फीता काटकर इसका उद्घाटन किया। इसके उपरांत उन्होंने लोगों को अपने हाथों से भोजन परोसा। इस दौरान मेयर गणेश पासवान- पूर्व डिप्टी मेयर व मुन्ना डालमिया ने इसे एक बड़ी पहल बताया है।

उन्होंने कहा कि गया शहर के जरूरतमंद लोगों और देश-विदेश से आने वाले तीर्थ यात्रियों को मात्र 10 रूपये में अब भरपेट भोजन मिलेगा। रोजाना सुबह 10 बजे से लेकर शाम 4 बजे तक अन्नपूर्णा रसोई चलेगी।

इसमें मिलने वाला भोजन, स्वच्छ, स्वादिष्ट, पोषण व गुणवत्ता युक्त होगा। लोगों को काफी सात्विक और साफ- सुथरे तौर पर भोजन परोसा जाएगा। भोजन के लिए लोगों को पहले 10 रुपये का कूपन लेना होगा। कूपन के माध्यम से लोगों को खाना में चार रोटी, चावल,दाल,अचार, एक सब्जी रहेगा।

वहीं मेयर गणेश पासवान ने कहा कि अन्नपूर्णा रसोई खुल जाने से निराश्रितो, गरीबों और जरूरतमंदों को भूखे पेट नहीं सोना पड़ेगा। पहले दिन लगभग 200 लोगों को भोजन परोसा गया।

वहीं, मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि शहर के प्रबुद्ध लोगों के आपसी सहयोग से यह संभव हो पाया है। एक साल पूर्व गयाजी विकास समिति बैनर तले लोगों को सेवा के लिए यह गठन हुआ था, इसके साथ ही हम सभी ने मिलकर जीबी रोड स्थित आनन्दी माई मोड़ के समीप दस रुपया में गरीबों के लिए भरपेट भोजन की शुरुआत की थी, जहां अपार सफलता मिलते हुए हजारों-हजारों लोगों को खाना खिलाया।

वहीं आज विष्णुपद इलाके में दूसरा केंद्र अन्नपूर्णा रसोई खुलने से गरीबों के साथ-साथ पिंडदानियों को इसका लाभ मिलेगा। इस अवसर पर पंडा समाज के महेश लाल गुप्त, राजन सिजवार, मणिलाल बारीक, विपेंद्र अग्रवाल,अनंतधीश अमन, संजू

श्रीवास्तव, विनोद जसरपुरिया, पवन मोर, रामप्रवेश शर्मा एवं विजय शर्मा सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Share this Article

You cannot copy content of this page