औरंगाबाद।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सच्चिदानंद सिन्हा कॉलेज इकाई के द्वारा प्रधानाचार्य के साथ कॉलेज के विभिन्न विभागों का निरीक्षण किया गया जिसमे वर्ग कक्ष ,शौचालय, स्वच्छता,स्वच्छ पेयजल ,गर्ल्स कॉमन रूम जैसे कई समस्याएं सामने आई तत्पश्चात परिषद् का एक प्रतिनिधिमंडल ने इन समस्याओं को लेकर प्रधानाचार्य से वार्ता किया एवं इन समस्याओं का अभिलंब समाधान की मांग की
इस अवसर पर कॉलेज अध्यक्ष आदित्य प्रताप ने बताया कि विद्यार्थी परिषद महाविद्यालय में छात्रों को लाने के लिए अपने राष्ट्रव्यापी अभियान परिसर चलो के माध्यम से छात्र-छात्राओं को जागरुक कर रही है परंतु महाविद्यालय में मूलभूत एवं आधारभूत सुविधाओं की घोर अभाव के कारण छात्र-छात्राओं को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है अगर 15 दिनों के अंदर इन समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो विद्यार्थी परिषद चरणबद्ध आंदोलन करेगी
कॉलेज मंत्री रिधिमा गुप्ता ने कहा कि गर्ल्स कॉमन रूम में उचित व्यवस्था कराई जाए , कॉलेज उपाध्यक्ष आदित्य राज ,कॉलेज सह मंत्री प्रियंका सिन्हा ,बीबीएम प्रमुख आदित्य कुमार ,रंजन मौजूद रहे।