तेज रफ्तार बाइक ने सेवानिवृत शिक्षक को रौंदा,हुई दर्दनाक मौत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद। शहर के महाराणा प्रताप चौक के समीप गुरुवार की शाम तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक 60 वर्षीय सेवानिवृत्त शिक्षक की दर्दनाक मौत हो गई. मृतक की पहचान शहर के कथरुआ गांव के वार्ड संख्या एक के अक्षयवर सिंह के रूप में की गई है.

- Advertisement -
Ad image

वैसे मृतक का पैतृक गांव नवीनगर प्रखंड के टंडवा थाना क्षेत्र के मुंगिया गांव है और वी अपने परिवार के साथ कथरुआ में घर बनाके रहते थे। बताया जाता है कि अक्षयवर सिंह किसी काम से एलआईसी ऑफिस गए हुए थे. वहां से वापस लौटने के दौरान जैसे ही वे महाराणा प्रताप चौक के पहुंचे तभी एक अनियंत्रित बाइक सवार ने उन्हे रौंद दिया और घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गयी.

घटना के बाद मौके का फायदा उठाकर बाइक सवार  चालक बाइक छोड़कर फरार हो गया. घटना के बाद नगर थाना पुलिस घटनास्थल पहुंची और स्थानीय लोगो की मदद से अक्षयवर सिंह को जिंदा समझकर सदर अस्पताल इलाज के लिए लाया मगर यहां चिकित्सकों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया. इस दौरान पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना लाया और आगे की प्रक्रिया में जुट गई.

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सूचना पर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे और शव से लिपटकर चीत्कार उठे. परिजनों की चीत्कार से सदर अस्पताल परिसर गूंज उठा. इधर नगर थाना की पुलिस शव को कब्जे के लेकर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया पूरी कराई और शव परिजनों को सौंप दिया.

Share this Article

You cannot copy content of this page