एक फरवरी से 17 फरवरी तक विभिन्न मदों में जिला प्रशासन द्वारा वसूले अभियान चलाकर वसूले गए 47,99,042 रुपए

2 Min Read
- विज्ञापन-

जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी द्वारा सोमवार की शाम 6 बजकर 7 मिनट पर प्रेस रिलीज कर जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन द्वारा 1 फरवरी से 17 फरवरी तक कुल 47 लाख 99 हजार 42 रुपए वसूले गए हैं।

- Advertisement -
Ad image

उन्होंने बताया कि जिला अंतर्गत बालू, गिट्टी एवं राख के अवैध खनन एवं परिचालन/ ओवरलोडिंग पर समुचित रोकथाम हेतु खनन, परिवहन विभाग एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ संयुक्त गश्ती/धावा दल के माध्यम से निरंतर कार्रवाई की जा रही है

।धावादल द्वारा दिनांक 1 फरवरी 2024 से 7 फरवरी 2024 के बीच बरुण डेहरी पोस्ट पर छापामारी के क्रम में कुल 6,05,600 रुपए की राशि, दाऊदनगर- नासरीगंज चेकपोस्ट पर छापामारी के क्रम में कुल 36,750 रुपये की राशि एवं नरारी कला चेकपोस्ट पर छापामारी के क्रम में कुल 6,38,100 रुपये की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद के नेतृत्व में BRBCL एवं NPGCL नबीनगर मे पकडी गई flyash ओवरलोड वाहन पर कुल 15,20,750 रुपये की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई। इस तरह फरवरी माह के पहले सप्ताह में छापामारी के क्रम में कुल 28,01,200 की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई।

फरवरी के दूसरे सप्ताह यानि कि 8 फरवरी 2024 से 17 फरवरी 2024 के बीच बरुण डेहरी पोस्ट पर छापामारी के क्रम में कुल 17,40,842 रुपए की राशि एवं दाऊदनगर- नासरीगंज चेकपोस्ट पर छापामारी के क्रम में कुल 2,57,000 रुपये की राशि दंड एवं शमन के रूप में आरोपित की गई।

Share this Article

You cannot copy content of this page