गया।मगध विश्विद्यालय, बोधगया अन्तर्गत कुलपति कार्यालय में चतरा के सांसद श्री सुनील कुमार सिंह ने कुलपति प्रो एसपी शाही से शिष्टाचार मुलाकात की और विश्विद्यालय के गतिविधियों पर चर्चा की। सांसद श्री सिंह ने वार्तालाप में कहा कि विश्विद्यालय का अपना एक अलग पहचान और इतिहास रहा है।इसलिए इसे हर हाल में बचा कर रखना होगा।
इस पर कुलपति महोदय ने अपनी बात को रखते हुए कहा कि विश्विद्यालय अपनी गौरव प्राप्त करने की ओर अग्रसर है। बहुत जल्द शैक्षणिक गतिविधियों को अंजाम दे कर सत्र नियमितीकरण की ओर है। इस मौके पर शिक्षा विभाग के संकायाध्यक्ष डॉ सुशील कुमार सिंह, कुलसचिव डॉ समीर कुमार शर्मा एवं वित्त पदाधिकारी भी मौजूद थे।