रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई हिंसक झडप,प्रशासन रही मुस्तैज 

2 Min Read
- विज्ञापन-

रफीगंज से संदीप कुमार

- Advertisement -
Ad image

औरंगाबाद।रफीगंज प्रखंड के कासमा थाना क्षेत्र के नराईच गांव में कब्रिस्तान में रास्ता विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुयी।

जानकारी मिलते ही ए एस पी अभियान मुकेश कुमार, एडी एम, अनुमंडलाधिकारी विजयंत,सदर एस डी पी ओ अमानुल्लाह, बीडीओ उपेंद्र दास,सीओ अवधेश कुमार सिंह,मदनपुर इंस्पेक्टर एम के चौधरी,कासमा थानाध्यक्ष इमरान आलम,एस आई मनेश कुमार,सेरे अली खान,मुखिया प्रतिनिधी जैनूल अंसारी सहित कासमा , सैलया ,मदनपुर, पुलिस लाइन से भारी बल पुलिस पहुचे।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

वही एक पक्ष के लोग बताया कि कब्रिस्तान में चार फीट रास्ता मांगा जा रहा था। लेकिन कुछ जगह पर दो फीट ही रास्ता मिल रहा था। जबकि यह जमीन पूर्ण रूप से आम गैर मजरुआ हुआ है। वहीं दूसरे पक्ष के लोगों का कहना था कि कब्रिस्तान का जमीन है, जिसको घेराव के लिए सामग्री आया था।

लेकिन कुछ लोगों के द्वारा रोक दिया गया था। यह पूर्ण रूप से गैर मजरूवा आम एवं किस्म कब्रिस्तान का है। अंचलधिकारी ने कहा कि नाराइच गांव में खाता नंबर 66 प्लॉट नंबर 430 रखवा 66 पर रास्ता को लेकर विवाद हुई थी। उक्त जमीन गैर मजरुआ आम एवं किस्म कब्रिस्तान है। बीडीओ उपेंद्र दास ने कहा की स्थिति तनाव को लेकर शांति व्यवस्था काम के लिए पुलिस कैंप लगाई गई है।

Share this Article

You cannot copy content of this page