ओबरा से राहुल कुमार की रिपोर्ट
औरंगाबाद।ओबरा थाना क्षेत्र के खराटी गांव के पुनपुन नदी पुल के पास एनएच 139 पर पैदल जा रहे हैं दो व्यक्ति को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दिया है, जिसमें तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। इसमें एक व्यक्ति को कुराईपुर निवासी श्रवण महतो के पुत्र रोशन कुमार की मौत हो चुकी है।
वहीं दो लोग देव थाना क्षेत्र के बसडिहा गांव निवासी सूरज कुमार एवं बाइक चालक गोडतारा गांव निवासी मनोज सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया है। इसमें बाइक सवार को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है। वहीं एक का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।
घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार दो लोग रोशन कुमार एवं सूरज कुमार ओबरा से पैदल अपने गांव कुराईपुर जा रहा था। इसी दौरान बाइक सवार मनोज सिंह के द्वारा दोनों को टक्कर मार दिया गया, जिसके बाद तीनों सड़क पर ही गिर गए। इसमें तीनों व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
जिसे आनन फानन में तीनों लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ओबरा लाया गया। जहां एक व्यक्ति रोशन कुमार की मौत हो गई है। घटना के सूचना मिलते ही दलबल के साथ थाना अध्यक्ष अजय कुमार, पुलिस पदाधिकारी धर्मेंद्र यादव ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली है।
वहीं घटना के सूचना मिलते ही भारी संख्या में कुराईपुर गांव के लोग सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंच गए। वहीं लोगों को समझा बूझकर पोस्टमार्टम के लिए कागजी प्रक्रिया पूर्ण कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल शव को भेज दिया गया है। इसमें थाना अध्यक्ष अजय कुमार ने बताया कि घटना के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।