पलंग के लिए ससुरालवालों ने भाई-बहन को बेरहमी से पीटा, इलाजरत

2 Min Read
- विज्ञापन-

औरंगाबाद. मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में रविवार की दोपहर बहन के घर गए ससुरालवालों ने भाई की जमकर पिटाई कर दी जिससे बहन और भाई दोनो जख्मी हो गए। जख्मियों में हसपुरा थाना क्षेत्र के पचरुखिया गांव निवासी गोविंद साव व कुंडा गांव निवासी धीरज साव की पत्नी रेखा देवी के रूप में हुई है।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार गोविंद अपनी बहन रेखा की शादी वर्ष 2016 में मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कुंडा गांव में बबन साव के पुत्र धीरज साव से की थी। जिस समय गोविंद ने अपनी बहन रेखा की शादी की थी समय गोविंद के बड़े भाई मल्लू साव दहेज स्वरूप पलंग देने की बात कही थी। लेकिन अत्यंत गरीबी के कारण पलंग नही दे सका और शादी के कुछ दिन बाद मल्लू अपने छोटे भाई गोविंद से बटवारा कर अलग रहने लगा।

शादी के कुछ दिनों तक परिवार से ठीक ठाक चला लेकिन फिर ससुरालवाले पलंग के लिए हमेशा रेखा के साथ मारपीट करने लगे। कई बार पहले समझौता भी हुआ लेकिन समझौते का कोई फायदा नही हुआ। शनिवार की रात से ही रेखा के परिवार वाले उसे प्रताड़ित और मारपीट कर रहे थे। जिसके बाद रेखा इसकी सूचना अपने भाई गोविंद को दी।

- Advertisement -
KhabriChacha.in

सूचना पाकर गोविंद ससुरालवालों से समझौता कर अपने बहन को कुछ दिनों के लिए घर लाने के लिए उसके घर कुंडा गया ताकि मामला शांत हो सके। लेकिन जैसे ही गोविंद घर मे प्रवेश करना चाहा तभी ससुरालवालों ने लाठी डंडे से सिर पर हमला कर दिया जिसे बचाने गए उसकी बहन रेखा भी जख्मी हो गयी।

घटना के बाद आसपास के परिजनों ने किसी तरह बीच बचाव किया और आनन-फनन में इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार किया जा रहा है। जख्मियों ने मारपीट का आरोप रेखा के ससुरालवालों धीरज कुमार, संजय कुमार एवं पंकज कुमार पर लगाया है। फिलहाल इस घटना की सूचना मुफस्सिल थाना को दे दी गई है।

Share this Article
Leave a comment

Leave a Reply

You cannot copy content of this page