औरंगाबाद जिले के रफीगंज प्रखंड कार्यालय स्थित उप प्रमुख कार्यालय में पूर्व प्रमुख प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह उर्फ छोटे सिंह, मनीष कुमार एवं दो अज्ञात के विरुद्ध नामजद आरोपी बनाते हुए एफआईआर दर्ज किया गया।
उप प्रमुख रजंती देवी ने दिए गए आवेदन में बताई की 13 फरवरी 2024 की रात्रि में उक्त व्यक्तियों द्वारा मेरे कार्यालय में लगे नेम प्लेट तथा कार्यालय का ताला तोड़कर कार्यालय में संचिका एवं कागजात को फाड़कर फेंक दिया
तथा रात्रि प्रहरी में लगे खैरी गांव निवासी देवराज यादव को जान से मारने का धमकी भी दिया गया है। थानाध्यक्ष गुफरान अली ने बताया कि प्राथमिक दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।