औरंगाबाद: जिले के रिसियप थाना क्षेत्र के रिसियप गांव के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक वृद्धा को टक्कर मार दी जिसके कारण वृद्धा गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने दौड़कर बाइक चालक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। घायल हुई वृद्धा की पहचान अंबा थाना क्षेत्र के सड़सा गांव निवासी शांति देवी के रूप में की गई है। बताया जाता है कि कुछ वर्ष पूर्व उनके पति का भी देहांत हो चुका था।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने आए परिजनों ने बताया कि शांति देवी पास के ही दुकान से कुछ सामान की खरीदारी करने के लिए सड़क पार कर रही थी। अभी तेज गति से आ रहे एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी जिसके कारण वृद्ध महिला घायल हो गई। आनंदपाल कौन है सदर अस्पताल औरंगाबाद लाया गया जहां चिकित्सकों के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है।