औरंगाबाद।सिन्हा कॉलेज की एन एस एस यूनिट केस्पेशल कैंप का पांचवां दिन फिर से पवई गांव के नाम रहा। एन एस एस की कार्यक्रम पदाधिकारी डाॅ निहारिका कुमारी एवं समन्वयक डाॅ संजीव रंजन के नेतृत्व में स्वयंसेवकों की टीम ने गाँव पहुँच कर नेत्रजांच शिविर स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित किया।
इसके लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद के नेत्ररोग विशेषज्ञ डाॅ विशाल ने अपनी बेशकीमती सेवा प्रदान की। उन्होंने लोगों की नेत्र जांच कर आवश्यक परामर्श के साथ दवाएं भी प्रदान की। इस मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण जनता ने अपना नेत्रजांच करवाया।
एन एस एस के स्वयंसेवकों ने पूरी मुस्तैदी के साथ लोगों की देखभाल की। इसमें आस्था, स्वाति, ऋतिका, अंकित, आरिफ, नितेश, फैसल, ओमप्रकाश, समीर, चित्तरंजन, सनोज, प्रिंस, नीतिश, आयुष, लव, आशुतोष, शुभम, प्रिंस, शुभम, सचिन आदि की मौजूदगी रही। इस तरह ये चरण
सफलता के साथ संपन्न हुआ।इस आयोजन में वरीय स्वयंसेवकों अंकित और नितेश नेगांव का भ्रमण कर लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया