औरंगाबाद: बारुण प्रखण्ड के उरदीना गांव में घर से बुलाकर एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गयी। युवक को बचाने गए उसके सहोदर भाई को भी दूसरे पक्ष के लोगो ने जमकर पीट दिया जिससे दोनो भाई घायल हो गए। जिसमे एक कि हालत गंभीर बनी हुई है। मारपीट की जानकारी मिलते ही बारुण थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनो घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया जहां उनका इलाज चल रहा है। दोनो घायल युवकों की पहचान गांव के ही सुदेश्वर सिंह के पुत्र रणजीत कुमार एवं रंजय कुमार के रूप के की गयी है।
सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज कराने आए रंजय कुमार ने बताया कि गांव के ही लल्लू सिंह के साथ कुछ विवाद हुआ था जिसको लेकर उसने मेरे भाई रंजीत को गांव में ही संजय सिंह के घर चल रहे शादी समारोह में बुलाया और एक प्लानिंग के तहत अपने सहयोगीयों के साथ मिलकर लोहे की सरिया से हमला कर दिया भाई के पिटाई की जानकारी मिलते ही जब उसे बचाने गया तो मुझ पर भी सभी ने लाठी-डंडे से हमला बोल दिया जिससे दोनों भाई घायल हो गए। उन्होंने कहा कि इसकी जानकारी बारुण थाना पुलिस को दे दी गई है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।